बागेश्वर: घर में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, सानिउडियार का रहने वाला निकला

ख़बर शेयर करें -
  • गिरफ्तार  अभियुक्त करन कुमार पुत्र हरीश कुमार, निवासी- बालीभिड़ सानिउडियार, थाना-काण्डा, का रहने वाला है 
बागेश्वर : कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र से घर में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार। दिनांकः 12-06-2024 को वादी राजीव सिंह पुत्र  रामकृत सिंह निवासी त्यूनेरा जिम कॉर्बेट इण्टरनेशनल स्कूल ताकुला रोड बागेश्वर थाना व जनपद बागेश्वर ने उपस्थित थाना कोतवाली आकर एक तहरीर दी कि दिनांक 2/6/24 को प्रातः 2:36 से 2:57 के बीच  वह और उसका परिवार घर मे सो रहा था. इसी बीच कोई व्यक्ति घर के दरवाजे का कुण्डा तोड़ कर मेरा मोबाईल SAMSUNG FE ग्रे कलर व मोबाईल पावर बैक RED ME 2000 व कुछ रुपये चोरी कर ले गया । खटबटर की आवाज सुन कर हमारी नींद खुली तो मै तुरंत उठा देखा तो एक व्यक्ति जिस के सिर पर चुटिया बंधी थी. नाटे कद रंग सावले कलर का जो हमें देखकर तेजी से दौडकर भाग गया। हमने थोडी आगे तक उसका पीछा किया. परन्तु पकड़ में नही आया। वादी द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0 FIR NO 38/24 धारा 457/380/IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए CO  बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांकः 12-06-2024 को चोरी के अभियुक्त करन कुमार पुत्र हरीश कुमार, निवासी- बालीभिड़ सानिउडियार, थाना-काण्डा, जिला-बागेश्वर, उम्र-19 वर्ष को द्यागण बाइपास से  चोरी के सामान एक मोबाईल SAMSUNG FE ग्रे कलर व मोबाईल पावर बैक RED ME 2000, एक डाटा केवल व 140 रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने पर मुकदमे  में धारा 411 आई0पी0सी0 की बढोत्तरी की गयी।
पुलिस टीम-
01-उ0नि0 सतपाल सिंह
02- हे0का0 रवीन्द्र सिंह
03-हे0कानि0 सुरेश आर्या
04-आर0सी0 प्रकाश सिंह
05-का0चालक भुवन प्रसाद

Related Articles

हिन्दी English