बागेश्वर पुलिस ने आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से किया जागरुक

ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर :  23.05.2024 को विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी द्वारा युवा खिलाड़ियो को नशे के दुष्प्रभावो से जागरुक करते हुए नशा मुक्ति एप की जानकारी देते हुए खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में जोड़कर अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे अपराधों जैसे- घरेलू हिंसा,बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, साईबर क्राईम के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक द्वारा युवा खिलाड़ियो के साथ शहर क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गयी। जिसमें आम जनमानस को नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया गया।

Related Articles

हिन्दी English