दौड़वाला में महबूबा संग पकड़ी गयी बबली…आबकारी ऋषिकेश टीम की छापेमारी लगातार जारी

ख़बर शेयर करें -
देहरादून :आबकारी ऋषिकेश की टीम की लगातार छापेमारी जारी है. इसी क्रम में महबूबा के साथ बबली पकड़ी गयी. आपको बता दें,  देसी शराब महबूबा के 18 पाउच for sale in up only,आबकारी टीम ऋषिकेश और  जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा दौड़वाला क्षेत्र में बरामद किए गए।अभियुक्ता बबली पत्नी अशोक के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उपआबकारी निरीक्षक मदन चौहान,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह आशीष प्रकाश दीपा,अंकित कुमार,गोविंद मौजूद रहे। जो शराब पकड़ी गयी वह केवल उत्तर प्रदेश में उसकी विक्री की अनुमति है.

Related Articles

हिन्दी English