बाबा साहेब के मूल मन्त्र शिक्षित रहो संगठित रहो…आज भी समाज के लिए महत्वपूर्ण :अनिता ममगाईं
- बाबा साहेब के महानिर्वाण दिवस पर कहा नमन है ऐसे महापुरुष को जिसने अपने समाज के लिए सघर्ष किया -अनिता ममगाईं
ऋषिकेश : तीर्थनगरी में अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर नि. महापौर अनिता ममगाईं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर नि. मेयर अनिता ममगाईं ने मौजूद कार्यक्रम में कहा उस समय बाबा साहेब के तीन मूल मन्त्रों में से दो “शिक्षित रहो, संगठित रहो” का सन्देश समाज के लिए आज भी महत्वूर्ण है. आज देश में लोग उसको फोलो कर रहा है. या फोलो करने केलिए कह रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा एक रहोगे तो सेफ रहोगे। ये हमारे महापुरुष हैं जो जिनका सन्देश समाज के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है. हमें एक जुट हो कर अपने समाज, सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए. ममगाईं ने कहा, उस समय समाज ने धर्म परिवर्तन नहीं किया. अपने समाज,धर्म को बचाए रखा. मैं ऐसे महापुरुष को नमन करती हूँ. इस अवसर पर मोनू कुमार, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, महेंद्र, अजय बागड़ी, सन्नी, जितेंद्र कुमार, राकेश खेरवाल, अमित कुमार, सुलेखा किशोर, तीरथ बिरला,पंकज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।