वादियों की बीच GIC रणाकोट में वान्या पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये



नरेन्द्र नगर : राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट में मेधावी छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राजेंद्र रणाकोटी निवासी लसेर ने (जो कि वर्तमान में रेलवे विभाग में कार्यरत है) ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार (स्टेशन अधीक्षक योग नगरी )और करतार सिंह (पूर्व स्टेशन अधीक्षक) मुकुंद राम पांडे भागवताचार्य, ऋषिकेश और अपने परिवार जनों शकुंतला आदि के सहयोग से वान्या पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये.
17 जनवरी को कार्यक्रम का संचालन शालिनी उनियाल (अध्यापिका) एवं प्रवक्ता विश्व प्रकाश मेहरा के सहयोग से किया गया. इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानाचार्य ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं उनके मार्गदर्शन हेतु अपने मंतव्य रखें. इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र और सतीश जोशी, सोहनलाल भट्ट,मुकेश चौहान, विश्व प्रकाश मेहरा आदि अध्यापकगण और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे. क्षेत्रीय जनता जनार्दन के साथ सामाजिक कार्यकर्ता राजेश रावत, मामचंद रावत, धर्म सिंह रावत, चमन सिंह रावत, वीमेद सिंह रावत राजेंद्र पवार आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.