नशा रोधी जागरूकता वीडियो चलाये जायेंगे टिहरी के समस्त विद्यालयों/कालेजों/सरकारी कार्यालयों में

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : ‘‘नशा रोधी अभियान के तहत जनपद टिहरी के समस्त विद्यालयों/कालेजों/सरकारी कार्यालयों पर चलाये जायेंगे नशा रोधी जागरूकता वीडियो।‘‘सिविल जज (एस.डी.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा रोधी अभियान के तहत माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों अनुपालन में माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जारी जागरूकता विडियो को जिले के समस्त विद्यालयों/कालेजों/सरकारी कार्यालयों पर चलाये जाना है। उन्होंने सभी संबंधितों से नशा रोधी जागरूकता विडियो को अपने स्तर से प्रसारित करते हुए प्रसारण की फोटो/विडियो उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।

Related Articles

हिन्दी English