मीरा नगर में फिर चोरी घर में, दो चोर भागे लोगों ने शोर किया तो, FIR दर्ज

IDPL पुलिस चौकी का है मामला, इससे पहले दो बार चोरी चुकी है मीरा नगर में

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश: चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं….मीरा नगर में फिर से चोरी हो गयी. मीरा नगर में निर्माणाधीन मकान में फिर से  चोरी की घटना सामने आई है।इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है घरों में…उनका खुलाशा पुलिस ने कर दिया था. लेकिन अब  निर्माणाधीन मकान से करीब डेढ़ लाख का सामान चोरी हुआ है। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर दो चोर भाग निकले। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जयराम आश्रम काम्पलेक्स निवासी राजेश कुमार ने बताया कि गली नंबर ग्यारह मीरा नगर में उनका भवन निर्माणाधीन है। छह और सात दिसंबर की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर घर से फर्नीचर, नए बर्तन, वायरिंग तार, स्टील सामग्री आदि लेकर फरार हो गए। चोरी हुए माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये तक होने का अनुमान है। बताया कि आवाज सुनकर पड़ोसियों ने शोर मचाया। जिसके बाद छत से कूदते समय लोहे के गाडर से टकराकर दो चोर घायल हो गए। एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

हिन्दी English