उत्तराखंड का एक और लाल सूबेदार दीपेन्द्र कंडारी जम्मू और कश्मीर में शहीद

ख़बर शेयर करें -

चमोली : जम्मू और कश्मीर में चमोली के रहने वाले देपीन्द्र कंडारी शाहीद हो गए हैं. देश के नाम एक और लाल….चमोली जिले के पोखरी ब्लाक के कर्छुना गाँव के रहने वाले थे कंडारी. वर्मेंतमान में वे तंगधार में  तैनात थे जो जम्मू और कश्मीर में पड़ता है. सूबेदार थे दीपेन्द्र कंडारी. १७वीं  गढ़वाल रायफल में थे. उनका पार्थिव शरीर देहरादून शिमला बायपास नयागांव लाया जायेगा. 11 अगस्त सुबह 9 बजे लगभग पहुंचेगा. उसके बाद नया गाँव घाट पर  सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जायेगी.

Related Articles

हिन्दी English