यूपी : सुल्तानपुर में अंकुरण परिवार ने किया निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ..जानिए..

सेवा सप्ताह के रूप में अपना स्थापना दिवस मना रहा है अंकुरण फाउंडेशन..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अंकुरण अपने स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है स्थापना दिवस के पूर्व सप्ताह से ही अंकुरण परिवार रक्तदान से लेकर निशुल्क भोजन वितरण व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का जिम्मा जैसे अनेक नेक कार्यों को करता चला आ रहा है उसी क्रम में आज अंकुरण परिवार ने 11अप्रैल बृहस्पतिवार को साय गोलाघाट स्थित सुल्तानपुर हॉस्पिटल के बाहर निशुल्क प्याऊ ( मुफ्त जल सेवा) का शुभारंभ किया गया।अंकुरण परिवार द्वारा किये गए निशुल्क प्याऊ उदघाटन अंकुरण फाउंडेशन के संरक्षक विनोद पाण्डेय,फहीम अहमद व एडवोकेट सतीश पाठक ने किया। निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था व कार्यक्रम संयोजन अंकुरण फाउंडेशन के युवा उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह ने बताया कि अंकुरण परिवार अपने स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है,जिसके तहत हमारा पूरा अंकुरण परिवार अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन अपने स्थापना दिवस के पूर्व सप्ताह से ही करता चला आ रहा है,उसी क्रम में आज सुल्तानपुर हॉस्पिटल के सामने निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया है और यही इतना ही नहीं बल्कि आगे भी अंकुरण परिवार शहर में विभिन्न स्थानों पर निशुल्क प्याऊ की स्थापना हेतु संकल्पित है,जिससे कि पड़ने वाली भयंकर गर्मी में दूर दराज से आने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।अंकुरण फाउंडेशन के इस निशुल्क प्याऊ शुभारंभ के समय विनोद पाण्डेय,डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो.आरिफ खान,सत्यम मिश्रा,संजय श्रीवास्तव, आकर्षण यादव,शेखर श्रीवास्तव, सौरभ प्रकाश सिंह,मुकेश कुमार, अविनाश शर्मा,रमाकांत मिश्रा,व शशांक सिंह,चंदन देव शुक्ला, शिवम रघुवंशी के साथ अंकुरण परिवार के समस्त सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English