यूपी : अंकुरण फाउंडेशन परिवार ने मनाया अपनी संस्था का स्थापना दिवस..जानिए कौन कौन से किये नेक कार्य..

नेकी का हो अंकुरण,मानवता के नाम..रक्तदान और त्याग को दुनिया करे सलाम : डॉ निरुपमा श्रीवास्तव

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ आज यह सिद्ध होता नजर आ रहा है कि अंकुरण का अर्थ ही है..सेवा,सहयोग और समर्पण,जी हाँ जिस तरह से अंकुरण फाउंडेशन परिवार पिछले सात सालों से समाज मे सेवा भाव व त्याग की अलख जगा कर हर किसी के दिल मे अपनी जगह बना ली है,अंकुरण के कार्यों को देख लोग यही कह रहे हैं कि सेवा सहयोग और समर्पण की परिभाषा ही है अंकुरण परिवार, अंकुरण परिवार को समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आज 5 अप्रैल को सात वर्ष पूरे हो चले हैं,अंकुरण परिवार अपनी संस्था के स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है, सात साल बेमिसाल बनाने के लिए अंकुरण ने सभी के साथ एवं सहयोग का शुक्रिया अदा किया है।सेवा सप्ताह के रूप में अपनी सातवीं वर्षगांठ मना रहे अंकुरण परिवार ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह से ही राजकीय मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में वृहत स्तर पर रक्तदान करने का कार्यक्रम अंकुरण परिवार के सदस्यों द्वारा चलाया जाता रहा।ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर का उदघाटन सीएमएस डॉ एस.के.गोयल,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, उदघाटन के मौके पर संस्था के संतोष श्रीवास्तव,डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,उत्तम राय (कोलकाता से),आरिफ खान, दीपांकुश चित्रांश, अभिषेक सिंह,मनीष मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव,आकर्षण यादव,दीपक जायसवाल, सत्यम मिश्रा, दीपांशु जायसवाल,अनुराग श्रीवास्तव,मुकेश कुमार,प्रतीक सिंह,बजरंग विक्रम सिंह (राइडर भैया),प्रतीक सिंह,गौरव श्रीवास्तव के साथ सैकङो लोग मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव,उत्तम राय, मनीष मिश्रा,सत्यम मिश्रा मनीष राज, दीपांशु जायसवाल, दीपक जायसवाल,बजरंग विक्रम सिंह,शशांक शेखर सिंह,शेखर श्रीवास्तव, जयंत जायसवाल,ऋषि वर्मा, आकर्षण यादव, विशेष श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव,प्रतीक सिंह, गौरव कुमार,शशांक कुमार मिश्र ,सुशील कुमार सिंह,इन सभी ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।इस प्रकार से संस्था द्वारा अपने स्थापना दिवस पर 20 यूनिट रक्त का रक्तदान करने का पुण्य कार्य किया गया।दोपहर बाद टाटिया नगर में निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था संस्था द्वारा करवाई गई, जिसकी देखरेख का जिम्मा प्रियांशू श्रीवास्तव को सौंपा गया है।इसी क्रम में जरूरत के अनुसार एक नई जगह पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था संस्था अपनी क्षमतानुसार करवाती रहेगी। स्थापना दिवस पर अंकुरण परिवार पुर्व की तरह जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया है अंकुरण परिवार पूर्व में 17 जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा दीक्षा का वीणा उठा रखा था तो वहीं आज इस सुनहरे मौके पर भी 9 और जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा दीक्षा का वीणा उठाया है। तो वहीं आने वाली 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अंकुरण परिवार बृहत स्तर पर वार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित करेगा,जिसमे पूर्व में किये गए कार्यों की समीक्षा व आगे होने वाले कार्यों के विषयों पर अहम निर्णय लिए जाएंगे। आइए अब आपको रूबरू करवाते हैं अंकुरण परिवार द्वारा समाजहित के लिए सात वर्षों से लगातार कराए जा रहे पुण्य कार्यों से.. जरूरतमंदों के लिए समय समय पर रक्तदान करना,लावारिश शवों का दाह संस्कार, जरूरत मंद बच्चों की निशुल्क शिक्षा का जिम्मा,गर्मियों में जगह जगह निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था कराना, कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरत मंदों को निशुल्क कपड़ा वितरण कराना, राजकीय मेडिकल कालेज में सप्ताह के हर मंगलवार को मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए निशुल्क शुद्ध भोजन की व्यवस्था कराना, निशुल्क भोजन व्यवस्था में अंकुरण रसोईं एवम रोटी खाओ रोटी खिलाओ की अहम भूमिका,बुक बैंक के माध्यम से जरूरत मंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराना,मानसिक विक्षिप्त लोगों का कायाकल्प करके उनके निवास स्थान तक पहुंचना, तपती गर्मी में राह चलते चप्पल विहीन पुरुषों व बच्चों को नई चप्पलें उपलब्ध कराना,पौधरोपण कराकर उनकी सेवा करना,अहेतुक सहायता में भी अग्रणी भूमिका निभाता है अंकुरण परिवार, पूर्व में आजाद पार्क को गोद लेकर किया गया कायाकल्प,दुर्गापूजा, बारा वफ़ाद व अन्य विशेष अवसरों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का कार्य।इस तरह के पुण्य कार्य अंकुरण परिवार के प्रमुख एजेंडे में सुमार है।

Related Articles

हिन्दी English