ऋषिकेश में अंगवाल वैलफेयर सोसायटी ने ब्राइट चिल्ड्रन एकेडमी गुमानी वाला में बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित किये

ऋषिकेश : सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाली संस्था अंगवाल वैलफियर सोसायटी ने ब्राइट चिल्ड्रन एकेडमी गुमानी वाला के गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित किये। बरिष्ठ भाजपा नेता और संस्था अध्यक्ष सरोज डिमरी का कहना है, यहाँ पर गाँव के बहुत असहाय लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। उनके पास स्कूल ड्रेस तक नहीं अंगवाल वैलफियर सोसायटी हमेशा निर्धन व असहाय लोगों की मदद करती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डां शालिनी मिश्रा रही। अंगवाल वैलफियर सोसायटी की अध्यक्ष सरोज डिमरी, मनोरमा उनियाल, रेखा मिश्रा, लक्ष्मी सेमवाल, विधालय की प्रधानाचार्य सरिता बडोनी व विधालय के शिक्षक व शिक्षिकायें व बच्चे उपस्थित रहे।