सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को सामने से आ रही एक  अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया, 8 श्रद्धालु गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर :(खुर्शीद आलम)  सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी दर्शनों को माता की झांकी के साथ पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को सामने से आ रही एक  अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में 8 श्रद्धालु गंभीर घायल हुए है। पुलिस ने हादसे की जिम्मेदार चालक व पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों सीएचसी भिजवाया जहां से दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर मानते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।हादसा रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर स्थित नगला पुल के पास हुआ है।जनपद शामली के थाना झिंझाना के गांव दथेड़ा निवासी दर्जनों श्रद्धालु माता की झांकी के साथ पैदल सिद्धपीठ शाकंभरी देवी जा रहे थे। हाईवे पर चलते हुए सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने माता की डोली (झांकी) में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि गाड़ी श्रद्धालुओं के जत्थे को रौंदते हुए सड़क किनारे जा घुसी। श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। डोली के साथ चल रहे अन्य श्रद्धालुओं ने चालक को दबोच लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में अनुराग पुत्र रमेश (22)सुनील पुत्र राकेश (26) रॉबिन पुत्र सतपाल (22) हिमांशु पुत्र रामेहर (15) गोपाल पुत्र बबला (24) गंभीर रूप से घायल हुए जबकि तीन अन्य श्रद्धालु चोटिल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने हादसे की जिम्मेदार चालक व गाड़ी को कब्जे में लेते हुए  घयलों को अस्पताल भिजवाया। जहां से चकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घयलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

Related Articles

हिन्दी English