ऋषिकेश में निगम के सामने  भाजपा जिला अध्यक्ष के चालक का फ़ोन छीनने की कोशिश, आरोपी फरार 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार देर शाम ऋषिकेश में नगर निगम के सामने  भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र  राणा के  चालक /सहयोगी अरविन्द गुप्ता पुत्र  शिव कुमार का मोबाइल फ़ोन  मोटर साइकिल पर सवार  तीन स्नैचर्स ने छीनने की कोशिश की.  घटना के बाद पीड़ित गुप्ता ने कोतवाली में  शिकायत दी है. मामले में पुलिस अब CCTV खंगाल रही है.  हैरानी की बात है जिस  जगह घटना  हुई वहां दिन रात ट्रैफिक रहता है.

शिकायत के मुताबिक़, अरविन्द गुप्ता जो भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा की गाड़ी चलाते हैं.  वे जीवनी माई रोड पर उनका निवास है. यानी कोतवाली के पीछे.  गुप्ता के मुताबिक़ वे देर शाम  लगभग 10.40 बजे IDPL से अपने घर जा रहे थे. नगर निगम के आगे वे किसी और वाहन से उतर कर अगले दिन नवरात्र का पहला दिन होने के कारण घर पूजा सामिग्री, फूल इत्यादि लेने की सोच रहे थे. वे पैदल  ही घर जा रहे थे.  वे फ़ोन पर बात कर रहे थे उसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आये और फ़ोन  को छीनने लग गए. इसी छीना  झपटी के दौरान फ़ोन नीचे गिर गया. इस बीच गुप्ता फोन  उठाने दौड़े  तो बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए.   इसके बाद वहां पर लोग एकत्रित हो गए. घटना रात 10.40 की  बताई जा रही है.  गुप्ता ने तुरंत जिला अध्यक्ष  को  सूचना दी. जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने तुरंत पुलिस को शिकायत देने को कहा. तब वे कोतवाली आये और पुलिस को तहरीर/ शिकायत दी है.   उन्होंने मांग की आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जाये. ताकि शहर में किसी दूसरे के साथ वे ऐसी हिम्मत न कर सकें. वही कोतवाली पुलिस CCTV फूटेज खंगालने में लगी हुई है. उम्मीद जताई जा रही है तीनों जल्द पकड़े जायेंगे.

Related Articles

हिन्दी English