अमृतसर : कॉलेज के बाहर गोलियां चली, जंडियाला और बटाला गुट के बीच फायरिंग में एक की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

अमृतसर : पंजाब में लगता है बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. रोज कोई न कोई घटना सुनने को मिल रहे है. अभी सिद्धू मुसावाला मर्डर का मामला शांत नहीं हुआ था अमृतसर में खालसा कॉलेज फॉर वोमेन के बाहर गोलियां चल गयी और एक की मौत भी हो गयी.

ALSO READ:  उत्तराखण्ड पुलिस का दल पहुंचा गुजरात, पुलिस व्यवस्था व प्रबंधन की बारीकियों का करेगा अध्ययन

बताया जा रहा है युवती को लेकर गोइयाँ चली. बीते रवीआर को पंजाबी गायक मूसेवाला की गोली मार कर ह्त्या कर दी थी.वहीँ गोलियां चलने के बाद लोग खौफ में हैं.इंस्पेक्टर राजिंदर कौर के मुताबैक किसी युवती से सम्बंधित कोई विवाद हुआ था फिर फायरिंग हुई, सम्बंधित मामले में जांच जारी है. दो गुट जंडियाला और बटाला गुट हैं. जो मृतक है वह बटाला गुट का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English