यूपी : सुल्तानपुर में 14 अप्रैल से 15 दिवसीय पखवाड़े के रूप में उत्साहवर्धक तरीके से मनाई जाएगी अम्बेडकर जयंती : प्रवीण कुमार अग्रवाल

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • न.पा.परिषद सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन
(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर पालिका परिषद सुलतानपुर सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सभासदगण की उपस्थिति में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में पालिका के अधिकारियों व कर्मचारीगण के साथ आयोजन किया गया, जिसमें माल्यार्पण कार्यक्रम उपरान्त पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी को भारत के संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर सभासद प्रवीण मिश्र द्वारा बाबा साहब की सम्पूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों एवं सामाजिक योगदान के विषय में गहनता से जानकारी दी गई।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शासन को दिये गये निर्देश के क्रम में नगर पालिका द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर जी की जयन्ती को 14 अप्रैल से 15 दिवसीय पखवाड़े के रूप में उत्साहवर्धक तरीके से उत्सव के रूप में भव्यतापूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसके दृष्टिगत आज माल्यार्पण व शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमें बाबा साहब के मूलमन्त्र शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो के सिद्धान्त को आत्मसात कर आगे बढ़ना होगा एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए संगठित एवं मजबूत राष्ट्र बनाने हेतु योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर सभासद दिनेश चैरसिया,प्रवीण मिश्र,मंगरू प्रजापति,अरविन्द यादव,विजय कुमार जायसवाल,अखिलेश मिश्र,रमेश सिंह,गिरीश कुमार मिश्रा,अफजल अंसारी,मो0 जाहिद,अरशद हबीब व अजय सिंह,मनीष जायसवाल व पालिका के अधिकारी सै0 अख्तर मेंहदी आब्दी,श्रीमती अधूलिका,सुश्री नीलम कुमारी आदि सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English