गजब हाल है…लहसुन के दाम बढ़े तो चोर खेत से फसल चोरी कर ले गए


गजब हाल है….चोर भी कैसे कैसे ब्यापारी माइंड के हो गए…..#लहसुन के रेट बढ़े तो चोर खेत से #फसल ही #चोरी कर ले गए…..मामला उत्तर प्रदेश के #बलिया जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के #नवका #गांव में चोर खेत से लहसुन की फसल चोरी कर ले गए. मामले में पीड़ित किसान गुप्तेश्वर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एक बीघा लहसुन की फसल लगाई है. चोर करीब आठ बिस्वा में लहसुन की करीब पांच क्विंटल फसल उखाड़ कर ले गए. रामगढ़ थाना प्रभारी राकेश रोहन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जांच कर जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. लहसुन की फसल चोरी की घटना की जानकारी मिलने से किसान अब रात में खेत की रखवाली करने लगे हैं. मामले में पुलिस लहसुन चोर को पकड़ने में जुट गई है.
लहसुन का मंडी भाव आज का..कई जगह खुदरा में और भी तेज बिक रहा है –
किलो कीमत | ₹50 |
---|---|
न्यूनतम मंडी कीमत | ₹5000 / क्विंटल |
उच्चतम मंडी कीमत | ₹5000 / क्विंटल |
आखिरी कीमत अपडेट: | 03 दिस. ’24 |




