गजब हाल है….भैंस ब्याई तो किसान ने पुलिस को कर दिया खुश हो कर फोन और फिर…..देखिये Video

अमरोहा : कभी कभी आपको अजीब किस्से और हकीकतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में. यहाँ पर एक किसान हैं जिनकी भैंस ने बच्चा दिया था. फिर क्या था किसान इतना खुश हुआ उससे रहा नहीं गया. क्या करूँ हो गयी…उसने मोबाइल निकला और डायल 112 पर काल कर दी. पुलिस घर पर पहुँच गयी. जब पुलिस को फोन किया था तब भैंस को ब्याये हुए दो दिन हुए थे. पुलिस पहुंची तो पुलिस ने पूछा समस्या क्या हुई ? जो आपने फोन किया…इस पर किसान जसबीर ने कहा भैंस मेरी ब्याई हुई है….आपको दूध पिलाने के लिए बुलाया था. बस पुलिस कर्मियों ने जैसे ही सुना वे हंस पड़े….और गुस्सा भी आया. किसान जसबीर राणा पुत्र अमर सिंह ने आँखों में काजल लगा रखा था. मंद मंद मुस्कराहट के साथ पुलिस कर्मियों के र्पश्नों का जवाब दे रहे हैं…विडियो किसी ने शूट कर वायरल कर दिया. अब लोग चटकारे ले रहे हैं. पुलिस ने बाद में किसान को हिदायत दी और चले गए.