गजब हाल है…एक साल से श्री देव सुमन परिसर ऋषिकेश में नहीं हुए पानी के प्यूरीफायर  साफ, तो क्या छात्र गंदगी वाला पानी पीने को मजबूर हैं !

प्रशासन का काम भी अब छात्रों को करना पड़ रहा है परिसर में

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : श्री देव सुमन परिसर ऋषिकेश में सालो से नहीं हुए पानी के प्यूरीफायर  साफ…यह कहना है छात्र संघ महासचिव माधवेन्द्र मिश्रा का.  छात्र संघ महासचीव माधवेंद्र मिश्रा ने बताया कि  मंगलवार को  श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड वि० वि० परिसर ऋषिकेश में  विचरण करते हुए सभी संकायों में स्थित पानी के रेफ्रिजरेटर प्यूरीफायर एवं पानी की टंकियो का निरीक्षण किया गया. जिनको देखने के बाद  पता लगा कि परिसर में पानी की टंकियां, रेफ्रिजरेटर एवं प्यूरीफायर की लगभग 1 वर्ष से सफाई नहीं हुई है.  मिश्रा ने बताया परिसर में प्रतिदिन छात्र- छात्राएं  परीक्षाएं देने आतें है.  सभी इस  दूषित पानी को पीते  हैं. जिससे बुखार पेट खराब एवं अन्य रोग- ग्रषित होने की संभावनाएं बढ़ती है. गर्मी का समय है ऐसे में पीने के  पानी की जरुरत काफी होती है.  इन सभी पानीं के रेफ्रिजरेटर, प्यूरीफायर एवं टैंक की जल्द से जल्द सफाई कराने के लिए निदेशक महोदय को अवगत कराया। इस अवसर पर राघवेंद्र मिश्रा, मयंक, शिवम पाल, रवि ,अंजलि, भूमिका ,प्रतिमा आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English