गजब हाल है… विभाग के गलती के कारण करंट पर झुलसा व्यक्ति ! बिन बिजली काटे भेज दिया तारों की मरम्मत करने

पौड़ी : यमकेश्वर ब्लॉक के बिजली विभाग बिजनी बड़ी पावरहाउस में कार्यरत एसएओ की गलती से बिजली विभाग में एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी 11 केवी लाइन की बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया।उसको बिना बिजली की लाइन बंद करे बिजली की तर्कोरों मरम्मत करने भेज दिया. खंभे में गिरने से उसके कंधे और छाती में चोटें लग गई हैं । घटना रविवार को 12.30 बजे की बताई जा रही है. कांट्रैक्ट कर्मचारी दिवाकर रावत निवासी धवांशी, यमकेश्वर पोल पर तारों की मरम्मत करने गया था. जानकारी के मुताबिक़, इससे पहले भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ कई बार लापरवाही की शिकायत अन्य कर्मचारियों द्वारा की गई. पहले भी दिवाकर रावत के साथ ऐसा कुछ हुआ है । करंट लगने के बाद दिवाकर को सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश भेजा गया जहाँ से उसे रेफ़र किया गया फ़िलहाल वह देहरादून के इंद्रेश हॉस्पिटल ICU में भर्ती है।