गजब हाल है…मतदान से पहले चूहे ने पीठासीन अधिकारी को ही काट कर घायल कर दिया
हरिद्वार : मामला हर नगरी हरिद्वार का है. धनोरी इलाके के बूथ संख्या 30 का मामला है. चुनाव ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी जैसे ही कुर्सी पर बैठे चूहा महाराज आये और पैर में पुची कर के चले गए. फिर क्या था. हडकंप मच गया. हल्ला गुल्ला, अधिकारी, कर्मचारी, एजेंट अधिकारी को देखने पहुँच गए. उधर बाहर मतदाता भी कुछ खड़े थे वे भी देखने लग गए. तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया और इंजेक्शन लगाया गया उसके बाद कुछ शांत हुआ माहौल.उसके बाद अधिकारी ने बूथ पर मतदान करवाया. लोगों में चर्चा होने लगी मतदान के लिए EVM तक आ गयी लेकिन मतदान करने केलिए ऐसे जगहों को क्योँ चुनते होंगे जहाँ चूहे प्रवास पर हों…बतया जा रहा है चूहा भी अच्छा खासा वाला था. .