अल्मोड़ा : एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग का कार्य करने वाले कम्पनी के कर्मचारियों ने किया 39 लाख 14 हजार रुपये का गबन, एक गिरफ्तार बाकी फरार
अल्मोड़ा : एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग का कार्य करने वाले कम्पनी के कर्मचारियों ने किया 39 लाख 14 हजार रुपये गबन, अल्मोड़ा पुलिस ने गबन करने वाले एक युवक नवीन चन्द्र पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम भतौड़ा पो0 भतौड़ा जनपद बागेश्वर शिखर होटल के पास से किया गिरफ्तार।गबन में संलिप्त अन्य युवकों की तलाश जारी।