सभी उत्तराखंड वासी 24 अक्टूबर के UKD के तांडव रैली में शामिल हों, यह आपके हक़ की लड़ाई है : अनिता कोटियाल

- उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय संयुक्त सचिव अनीता कोटियाल ने आह्वान किया है,सभी उत्तराखंड वासी 24 अक्टूबर के UKD के तांडव रैली में शामिल हों, यह आपके हक़ की लड़ाई है
- सभी दलों से किया रैली में शामिल होने का किया आह्वान अनिता कोटियाल ने
मुनि की रेती : सभी उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संयुक्त सचिव अनिता कोटियाल का निवेदन है की उत्तराखंड क्रांति दल की 24 10 2024 देहरादून परेड ग्राउंड से महा तांडव रैली मुख्यमंत्री आवास घेराव महा तांडव रैली होगी. जिसमें सभी उत्तराखंड वासी सभी छोटे बड़े संगठन सम्मिलित हो और अपने मूल निवास 1950 भू कानून अपना हक अधिकार की लड़ाई में सम्मिलित हों. सभी दलों के संगठनों के सम्मिलित हो सकते हैं. क्योंकि यह मुद्दा तो उत्तराखंड क्रांति दल का मुद्दा है. लेकिन मूल निवास भू कानून सभी उत्तराखंड वासियों का है. इसलिए यहां जो भी महा रैली में सम्मिलित होंगे. सभी का स्वागत किया जाएगा. यह व्यक्ति विशेष कोई टिप्पणी नहीं होगी. क्योंकि यह लडाई प्रत्येक उत्तराखंड जनमानस की है. इसमें पहाड़ प्लेन विवाद भी नहीं होगा. यह सभी उत्तराखंड में रहने वाली मूल निवासियों की अपने हक और अधिकार की लड़ाई है. इसमें सभी को विजय होना है और अपने मूल अधिकारों को स्थापित करना है. जब तक हमें हमारी मूल अधिकार लिखित में नहीं मिलते, तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी. अब हम मुख्यमंत्री उत्तराखंड के झूठे आश्वासन एवं मनगढ़ंत भविष्य नीतियों पर यकीन न करके हमें प्रूफ के साथ अपने अधिकार चाहिए.