ऋषिकेश: “राष्ट्रीय विभूति सम्मान” मिलने के बाद अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल का स्वागत सम्मान हुआ ब्रहमपुरी आश्रम में

- ब्रह्मपुरी आश्रम में हुआ स्वागत सम्मान अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल का
- दो दिन पहले राष्ट्रीय विभूति सम्मान से नवाजी गयी थी रूड़की में सुशीला सेमवाल , देश भर से पहुंचे थे 150 विभूतियाँ
- स्वागत सम्मान के वक्त नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल, शिक्षाविद सुधा पुंडीर स्वामिनी ब्रह्मविद्यापारानंद सरस्वती व मध्य प्रदेश हरियाणा से आये हुए भक्तगण मौजूद रहे
- यह मेहनत है जो आपको सम्मान मिला है, हमें ख़ुशी है आप इसी तरह समाज में काम करती रहें : द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज
ऋषिकेश : “राष्ट्रीय विभूति सम्मान” मिलने पर मंगलवार को अखिल भारतीय सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल का ब्रह्मपुरी में श्रीराम कथा में द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य फूल माला अर्पण कर धूमधाम से स्वागत किया गया. महाराजश्री ने कहा, यह ख़ुशी की बात है सुशीला सेमवाल को सम्मान से सम्मानित किया गया. यह उनकी मेहनत का फल है. समाज के बीच रह कर समाज के लिए कुछ करना पाना आज के समय में चुनौतीपूर्ण कार्य है. ऐसे में आप अच्छा काम कर रही हैं. आगे भी आप ऐसे ही काम करती रहें. यही उम्मीद करता हूँ. सम्मान के समय मौजूद, नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल, शिक्षाविद सुधा पुंडीर स्वामिनी ब्रह्मविद्यापारानंद सरस्वती ने भी कहा किसी को सम्मानित किया जाता है तो यह गर्व की बात है. सम्मान पाने वाले के लिए चुनौती भी बनी रहती हैं. आगे आने वाले समय में आपको अपने काम, मेहनत, सेवा से समाज में अपना काम निरंतर जारी रखना होगा. समाज भी आपको एक सकारात्मक दृष्टि से देखता है. हमारी शुभकामनायें हैं.स्वागत सम्मान कार्यक्रम के बाद सुशीला सेमवाल ने कहा जो ये राष्ट्र विभूति सम्मान मुझे मिला जगतगुरु भगवान की कृपा और उनके शरणागत एवं गुरुजी के आशीर्वाद से मुझे प्रेरणा मिली है. मैं उनके दिखाएँ हुए मार्ग पर चलने की कोशिश करूँगी. इससे मुझे समाज में अनेकों कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी. 

सेमवाल ने कहा, फोनिक्स यूनिवर्सिटी तथा योग शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह 2025 में डॉक्टर संजय वत्स, आपकी मेहनत और समर्पण को नमन करते हैं. आपने इस समारोह को इतने अद्भुत तरीके से आयोजित करके सबको अपने दिल से सम्मान दिया. शहीद भगत सिंह के भतीजे मुख्य अतिथि किरनजीत सिंह का भी हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ. जिन्होंने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम को संबोधित किया। डॉक्टर बी.एल . यादव, आपकी सादगी और सम्मान देने की भावना अनुकरणीय है। यूनिवर्सिटी के युवा अध्यक्ष चेरुब जैन डॉ नवीन खन्ना , डीके शर्मा और सारी टीम का हार्दिक धन्यवाद एवं साधुवाद. जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया. राष्ट्र विभूति सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है. इसके लिए डॉक्टर आचार्य संतोष व्यास संस्कार शाला के संस्थापक अध्यक्ष का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूँ ! इस अवसर पर नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल, शिक्षाविद सुधा पुंडीर स्वामिनी ब्रह्मविद्यापारानंद सरस्वती व मध्य प्रदेश हरियाणा से आये हुए भक्तगण मौजूद रहे.



