चुनाव प्रचार के बाद उत्तराखंड हो कर लखनऊ रवाना हुए अखिलेश यादव, सपाइयों ने किया स्वागत
देहरादून : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहाँ से सीधे लखनऊ के लिए रवाना हुये।कल विधानसभा उप चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन था. दरअसल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी के रोड शो में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आये थे।देर हो जाने की वजह से हरिद्वार में रात्रि विश्राम करना पड़ा और सुबह लखनऊ के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान सपा के अन्य नेता गण भी उपस्थित रहें। इस दौरान अतुल यादव और अखिलेश यादव के बीच एअरपोर्ट पर बातचीत हुई.