नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छता मैराथन आयोजित, आकाश यादव और रिचा बिष्ट रहे पहले स्थान पर
मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के छठे दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत ओपन स्वच्छता मैराथन आयोजित की गई। जिसमें आकाश यादव प्रथम, विकास पंवार द्वितीय और अनीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें क्रमशः 2100 रूपए, 1100 रूपए और 501 रूपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से 2.5 किलोमीटर की ओपन स्वच्छता मैराथन आयोजित की गई, जिसमें पुलिस विभाग, स्थानीय स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगोें ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। सभी को स्वच्छता ही सेवा लोगो की टीशर्ट व टोपियां वितरित की गई। जिसके बाद सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। जिसमें आकाश यादव ने प्रथम, विकास पंवार ने द्वितीय और अनीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमशः 2100 रूपए, 1100 रूपए और 501 रूपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मैराथन में पहली 03 बालिकाओं रिचा बिष्ट, सविता राजपूत और दीपा भारद्वाज को कुल 1500 रूपए का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाय के समीप पार्क में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। मैराथन में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, फोरमेन रंजन कंडारी, प्रमोद, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के सचिव जितेंद्र यादव, पूर्णानंद पब्लिक स्कूल मुनिकीरेती, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला, पुष्पा बढेरा सरस्वती विद्या मंदिर ढालवाला, पीजी कॉलेज ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।