अहमदाबाद :ऐसा पशु प्रेम कि कर डाले 7 लाख रुपये खर्च ! कुत्ते के जन्म दिन पर ग्रैंड पार्टी दे कर, दो भाई समेत 3 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

अहमदाबाद : रोज कोरोना मरीजों कि तादाद तेजी से बढ़ रही है राज्य में. ऐसे में ीासे लोग भी हैं जो नियम कानून कि धज्जियां उड़ा कर ग्रैंड पार्टी करने में लगे थे. अपने पशु प्रेम के कारण. उनके परिवार में एक सफ़ेद रंग का कुत्ता है उसी का जन्म दिन था. फिर क्या था पुलिस को लगी भनक और उठा ले गयी, मुक़दमा दर्ज. कानूनी कार्रवाई शुरू.मामला अहमदाबाद के कृष्णा नगर का है.

इस ग्रैंड पार्टी में न किसी ने मास्क का ध्यान रखा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का. अब पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन में दो भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। निकोल थाने में आईपीसी और महामारी ऐक्ट की कई धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई।

ALSO READ:  हॉकी कोच द्वारा नाबालिक खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

पुलिस के अनुसार चिराग पटेल और उसका भाई उर्विश पटेल, दोनों अहमदाबाद शहर के कृष्णानगर के निवासी हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते ‘एबी’ के जन्मदिन पर अपने दोस्त दिव्येश महरिया के साथ एक बड़ी पार्टी दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात एक प्लॉट पर आयोजित समारोह में तीनों के परिवार वालों के अलावा उनके दोस्त भी बड़ी संख्या में शामिल भी हुए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक लोकप्रिय लोक गायक को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था जिन्होंने प्रस्तुति दी थी। कुत्ते के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। बताया जा रहा है कि कुत्ते के मालिक ने इस ग्रैंड पार्टी पर सात लाख से ज्यादा की रकम खर्च की थी। फिर क्या था, पुलिस कि भी नजर लगी हुई थी.

ALSO READ:  UKD मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने आशुतोष नगर और गंगा विहार में किया जनसंपर्क, कई हुए UKD में शामिल

तुरंत महामारी ऐक्ट और आईपीसी के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि इस समारोह में सामाजिक दूरी और फेस मास्क पहनने संबंधी कोविड-19 दिशानिर्देशों का जमकर उल्लंघन किया गया। चिराग पटेल, उर्विश पटेल और दिव्येश महरिया को गिरफ्तार किया गया है।कुत्ते के इस तरह से इस नाजुक वक्त पर हैप्पी बर्थ डे मनाने के बाद.

Related Articles

हिन्दी English