अग्निवीर जवान ने ट्रेनिंग पूरी होने से पहले की 50 लाख की लूट
अग्निवीर जवान ने 50 लाख की लूट करने का मामला सामने आया है. मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है. भोपाल में अग्निवीर जवान ने 50 लाख की लूट कर दी है. जूलरी शॉप में लूट की है. अग्निवीर जवान समेत सात लोग पुलिस ने हिरासत में लिए हैं. अग्निवीर जवान छुट्टी पर घर आया था.
पुलिस के अनुसार, इस वारदात में अग्निवीर जवान की बहन और जीजा भी शामिल हैं. आरोपी AGNVIEER जवान पठानकोट के फतेगढ़ में तैनात है. छुट्टी ले कर भं के घर भोपाल आया था. यहीं सबने लूट का प्लान बनाया. लूट के बाद ये सब विदेश घूमने के प्लान कर रहे थे. कर्ज भी था. उसको अदा कर जाने का प्लान था. मुख्य आरोपी है आकाश राय, (24) उसके साले अग्निवीर ट्रेनिंग मोहित सिंह बघेल (19). घटना बागसेवनिया इलाके की है. हेल्मेंट पहले दो बध्माशों ने दूकानदार को कट्टा दिखार दारा. इसके बाद चंडी की राखियाँ, जेवर अन्य गहने और कैश ले कर फरार हो गए. पुलिस ने घटना में यूज हुई पिस्तौल भी बरामद कर ली है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र ने बतया इस मामले की जांच के लिए 9 टीमें काम कर रही थी. ४०० से अधिक CCTV कैमरे खंगाले गए. तब सफलता हाथ लगी. इस मामले में अग्निवीर जवान ने ही रची थी लूग की साजिश. रात घूमने के दौरान वे दुकान की रेकी अकर्ता था. दोनों जीजा साले अंडर ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा विकास राय, आकाश का भाई है और मोनिका राय जो आकाश की बहन है. मोनिका का पति अमित भी है. गायत्री राय, आकाश की मां. सातवाँ आरोपी अभय मिश्रा, रीवा का रहने वाला है. आरोपी मोहित का दोस्त है अभय.