हरिद्वार में क्रिकेटर  ऋषभ पंत की बहन के विवाह के उपरांत आफ्टर पार्टी में अनेक  VIP पहुंचे,   जमकर लुत्फ उठाया 

कुमाऊनी रीति रिवाज से हुई शादी मसूरी में

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • हरिद्वार जिले के  रूडकी में रहता है ऋषभ पन्त का परिवार, मूलतः कुमाऊँ के रहने वाला है परिवार 
  • शादी मसूरी में हुई थी, भारतीय टीम का बिस्फोटक विकेटकीपर  बल्लेबाज है पन्त 
कुमाऊँनी रीति रिवाज से हुई शादी

ऋषिकेश :  भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत का विवाह अंकित चौधरी लंदन के बिजनेसमैन के साथ विधिवत संपन्न  होने के बाद  हरिद्वार स्थित एक वेडिंग पॉइंट   में विवाह की आफ्टर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ, सुरेश रैना, पृथ्वी शाह, सिंगर शादाब फरीदी, हेयर स्टाइलिस्ट राशिद, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह, राहुल तेवतिया, गौतम गंभीर, नितीश राणा सहित व अनेकों क्रिकेटर व बॉलीवुड एक्टर्स विवाह में  शामिल हुए  ।आफ्टर पार्टी में जबरदस्त सिक्योरिटी गार्ड्सौ ने चारों तरफ से क्रिस्टल वर्ल्ड को घेरा हुआ था । वी आई पीयो के लिए स्पेशल प्रबंध किया हुआ था.  हरिद्वार में  आयोजित आफ्टर पार्टी में अनेकों  पंजाबी, कुमाउनी व गढ़वाली गाने गाते हुए जमकर क्रिकेटर नाचते नजर आए । कई घंटे तक जमकर डांस   करते रहे । क्रिस्टल वर्ल्ड के सुंदर झरने आकर्षण का केंद्र बने हुए थे । सहारनपुर के वालिया एंड संस द्वारा सुंदर सजावट  व स्वादिष्ट व्यंजनों का मेहमान लुफ्त उठा रहे थे । यमुनानगर के पाहवा डीजे द्वारा आफ्टर पार्टी में चार चांद लगा रखे थे । मेहमानों ने ऋषभ पंत सहित अन्य क्रिकेटरों के साथ जमकर फोटो खिंचवाए । क्रिकेटर ऋषभ पंत के मेहमान डीजे पर थिरकते नजर आए । केरल से फोटोग्राफर स्पेशल बुलाए गए थे मेहमानों व सगे संबंधियों  ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।

ALSO READ:  मुनि की रेती :  सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही  42 मकान मालिकों  का 4,20,000/₹-(चार लाख बीस हजार रुपए) का चालान
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English