परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा माजरी में ओवेर्लोडिंग की शिकायतें मिलने के बाद कई वाहन जब्त, कई के किये चालान

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • आगे भी इस तरफ का चेकिंग अभियान जारी रहेगा-मोहित कोठारी
ऋषिकेश : परिवहन विभाग ऋषिकेश को  विगत कुछ दिनों से डोईवाला माजरी क्षेत्र रात्रि के समय में भार वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। ARTO एन्फोर्समेंट मोहित कोठारी के मुताबिक,  परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा दिनांक 26.04.24 की सांय से दिनांक 27.04.24 की सुबह तक एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 18 वाहनों के चालान किए गए और 8 वाहनों को बंद किया गया। जिसमें भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 7 चालान किए गए। बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 10 चालान किए गए।बिना परमिट वाहन संचालन में 3 चालान व बिना टैक्स के अभियोग में 5 चालान किए गए।इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत विगत 3 दिनों में ओवरस्पीड वाहनों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में कुल 86 चालान किए गए।प्रवर्तन टीम में  अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी, जेठू परिवहन उप निरीक्षक,  अमन, परिवहन आरक्षी,  अर्जुन परिवहन आरक्षी,  कमल कुमार बंसल, प्रवर्तन चालक  शामिल रहे.

Related Articles

हिन्दी English