पौड़ी : शहर के बाद अब श्रीनगर की बारी, शहर में रहेगी CCTV कैमरों की लगातार निगरानी

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : श्रीनगर शहर क्षेत्र में लगाये गये चप्पे-चप्पे पर 31 हाई रेजुलेशन ए.एन.पी.आर, पी.टी.जेड व फिक्स कैमरे, कोतवाली श्रीनगर में बने कट्रोल सेन्टर से की जाएगी 24 घण्टे मॉनीटरिंग।पौड़ी पुलिस की कार्यशैली की हुई सराहना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा कानून व्यवस्था व अपराधों पर नियंत्रण रखने के दृष्टिगत पूरे पौड़ी जनपद में हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों से पौड़ी व कोटद्वार शहर में पहले से ही हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जा चुके है। इसी क्रम में श्रीनगर शहर में नगर निगम श्रीनगर के सहयोग से ₹19.32 लाख की लागत से कुल 31 सी0सी0टी0वी0 कैमरों के अधिष्ठापन का कार्य किया गया है। जिसका आज दिनाँक 27.09.2023 को लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत व डॉ0 धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोतवाली श्रीनगर में सीसीटीवी कट्रोल सेन्टर का लोकार्पण किया गया।

Related Articles

हिन्दी English