डेढ़ महीने बाद FIR दर्ज मीरा नगर में चोरी के मामले में
ऋषिकेश: मीरानगर क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर से नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर लिया। जिनकी कुल कीमत करीब 54 हजार बताई जा रही है। डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मीरा नगर निवासी रविंद्र कैंतुरा के घर हुई चोरी.. बताया कि बीते 6 अक्टूबर को परिवार सहित शादी में गया था। 8 अक्टूबर को वापस लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। नकदी व गहनों की कीमत 54 हजार रूपये थी। प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।