नीलकंठ इलाके में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के मामले में, बाबा के बाद अब फरार शिक्षक भी हुआ गिरफ्तार
- बाबा और शिक्षक ने किया दुष्कर्म नाबालिक बालक के साथ, बाबा गिरफ्तार हो गया था, शिक्षक को कोटद्वार से गिया गिरफ्तार
- लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत नीलकंठ इलाके की घटना
पौड़ी /ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत नीलकंठ इलाके में एक बाबा के द्वारा नाबालिक किशोर के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. मामले में बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब उस मामले में एक और आरोपी था जिसने दुष्कर्म किया था. वह शिक्षक ब्रजपाल पुत्र उदय सिंह निवासी शिवपुर कोटद्वार भी अब गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी शिक्षक को झंडा चौक कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया है।लक्ष्मण झूला पुलिस थाना अध्यक्ष रवि सैनी के मुताबिक़ आरोपी शिक्षक ब्रजपाल को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आपको बता दे, बाल आयोग की टीम पहुंची थी किशोर को लेकर उसके बाद बाबा को बागखाला से गिरफ्तार किया गया था. जबकि शिक्षक अभी फरार चल रहा था. पीड़ित किशोर बाबा के चंगुल से फरार हो कर पहले हरिद्वार फिर श्यामपुर ऋषिकेश इलाके में पहुंचा था, वहां से बाल आयोग की टीम पहुंची थी. उसके बाद FIR दर्ज होने के बाद बाबा की गिरफ़्तारी हुई थी. यमकेश्वर विकास खण्ड अन्तर्गत नीलकंठ क्षेत्र स्थित एक आश्रम में रह रहा साधु/बाबा रजनीश गिरी (45) पुत्र कपिल मुनि, निवासी मकान संख्या १८३, राम की पाठशाला , कनखल, हरिद्वार हाल पता विश्नाथ गिरी आश्रम, नीलकंठ, थाना लक्ष्मण झूला पौड़ी है. यह बताया जा रहा है मुरादाबाद का स्थाई निवासी है. उस पर आरोप था उसने एक नाबालिग बालक को उसके माता पिता को विश्वास में लेकर अपने साथ नीलकंठ ले आया था। कुछ समय बाद साधु उक्त नाबालिग के साथ कुकर्म करने लगा. आरोपी शिक्षक ब्रजपाल को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।