NCC में उत्कृष्ठ सेवा कार्य के लिए कैप्टन सुशील रावत को ADG ने किया सम्मानित

ऋषिकेश : पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून के वरिष्ठ प्रवक्ता एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील रावत 31यू.के. बटालियन एनसीसी के ग्रुफ हैडक्वाटर रुड़की में एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत द्वारा कुशल एएनओ एनसीसी में उत्कृष्ठ सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में 2006 से कार्यरत अर्थशास्त्र प्रवक्ता पद के साथ साथ एनसीसी अधिकारी के रूप में उन्होंने नागपुर में एनसीसी का कठिन प्रशिक्षण करने के उपरांत इन्होंने पीछे मूड कर नहीं देखा 2009 एनसीसी के अधिकारी पद पर रहते हुए इन्होंने कई रिफरेशर कोर्स किए हैं तथा खेल के क्षेत्र में फुटबाल कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का जोहर दिखा चुके है। गुप्ता ने बताया कि एनसीसी के साथ साथ फुटबाल में भी गोल बनाने की मशीन के नाम से व्याख्यात कई राष्ट्रीय पदक सुशील रावत के नाम है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सुशील रावत को एडीजी द्वारा सम्मानित किए जाने पर हर्ष जताया है।