अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी ने लगाये संगीन आरोप 3 IPS अधिकारियों पर, तीनों सस्पेंड…जानें

ख़बर शेयर करें -
  • कादंबरी जेठवानी ना सिर्फ एक अभिनेत्री बल्कि एक क्वालिफाईड डॉक्टर भी है
  • तीन आईपीएस अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं आन्ध्र प्रदेश सरकार ने 
  • तीनों आईपीएस हैं, आईपीएस पी. सीताराम अंजनेयुलु, क्रांति राणा टाटा और विजयवाड़ा के पूर्व डिप्टी कमिश्नर विशाल गुन्नी

अभिनेत्री  कादंबरी जेठवानी ने तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों पर आरोप लगाया है. तीनों के खिलाफ संगीत आरोप लगाये गए हैं. आन्ध्र प्रदेश सरकार ने तीनों आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. आपको बता दें, बीते कुछ दिनों से साउथ सिनेमा अपने काले-कारनामों के लिए चर्चा में बना हुआ है.  जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़ा नामों पर कीचड़ उछला है. कई केस सामने आने लगे हैं. ऐसे में अब  अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी ने भी अपनी आवाज उठाई और उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी संगीन आरोप लगाए.  हालिया अपडेट के अनुसार एक्ट्रेस के आरोपों के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. कादंबरी ने पुलिस अधिकारियों पर अपनी गैरकानूनी गिरफ्तारी और मिसबिहेव जैसे संगीन आरोप लगाए। साथ ही दावा किया कि उनको और उनके पेरेंट्स को तीन आईपीएस अधिकारियों ने करीब 40 दिनों तक हिरासत में रखा था

ALSO READ:  नगर निगम मेयर टिकट...हल्द्वानी से ललित जोशी, श्रीनगर से मीना रावत और काशीपुर से संदीप सहगल को

आपको बता दें,  कादंबरी जेठवानी साउथ की एक फेमस अभिनेत्री हैं.  कादंबरी जेठवानी ना सिर्फ एक अभिनेत्री बल्कि एक क्वालिफाई डॉक्टर भी हैं. कादंबरी जेठवानी के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘साड्डा अड्डा’ से अपने करियर की शुरुआत की। कादंबरी ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में अपने काम का जलवा दिखाकर लोगों का दिल जीता है। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस खुद के संग हुए मिसबिहेव को लेकर चर्चा में हैं।गौरतलब है कि इन दिनों कादंबरी जेठवानी इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने तीन IPS अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। कादंबरी ने अपनी शिकायत में राजनीतिक नेता और फिल्म निर्माता केवीआर विद्यासागर के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। एक्ट्रेस ने वाईएसआरसीपी शासन के दौरान शोषण की बात कही।आईपीएस अधिकारियों पर भी एक्ट्रेस ने संगीन आरोप लगाए हैं। कादंबरी ने पुलिस अधिकारियों पर अपनी गैरकानूनी गिरफ्तारी और मिसबिहेव जैसे संगीन आरोप लगाए। साथ ही दावा किया कि उनको और उनके पेरेंट्स को तीन आईपीएस अधिकारियों ने करीब 40 दिनों तक हिरासत में रखा था। साथ ही उन्होंने मेंटली और फिजिकली टॉर्चर की भी बात कही है।आईपीएस पी. सीताराम अंजनेयुलु IPS P. Sitharama Anjaneyulu डीजी रैंक (DG Rank) के अधिकारी भी शामिल हैं. वह वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सीताराम इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF)में तैनात थे. बीएसएफ में वह महानिरीक्षक के पद पर थे.क्रांति राणा टाटा IPS Kanthi Rana Tata 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वह पहले विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर के पद पर थे. अब वह आईजी रैंक के अधिकारी हैं.तीन आईपीएस अधिकारियों में तीसरा नाम है विजयवाड़ा के पूर्व डिप्टी कमिश्नर विशाल गुन्नी IPS Vishal Gunni का. विशाल गुन्‍नी SP रैंक के अधिकारी हैं. विशाल गुन्नी 2010 बैच के आईपीएस हैं.

Related Articles

हिन्दी English