मसूरी में खुर्शीद का अंडा खाया अभिनेता अक्षय कुमार ने, की तारीफ

ख़बर शेयर करें -

मसूरी : आजकल मसूरी में खतरों के खिलाड़ीअक्षय आये हुए हैं मुंबई से. शूटिंग के लिए. माल रोड पर लवली आमले वाला है अचानक आमलेट खाने पहुँच गए अक्षय कुमार बुधवार शाम को. आमलेट का स्वाद चखा. इस दौरान एक घंटे शूटिंग हुई फिल्म की. अक्षय ने खुर्शीद के अंडे के आमलेट की तारीफ की.

दरअसल, रत्सासन फिल्म की शूटिंग चल रही है पहाड़ों की रानी मसूरी में.दक्षिण भारत की रीमेक फिल्म है रत्नासन. बुधवार को अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत पर फिल्म के दृश्य लाइब्रेरी पार्किंग पर फिल्माए गए। फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय कुमार यहां के मौसम के भी दीवाने हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मसूरी से जुड़ी कई वीडियो और फोटो शेयर कर मसूरी की जमकर तारीफ की है। अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से मसूरी के विभिन्न लोकेशनों पर शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिलने पहुंचे थे. उन्होंने उत्तराखंड में घर बनाने की इच्छा जाहिर की कहा 31 साल हो गए मैं उत्तराखंड नहीं आ पाया हैरान हूँ. इतनी सुन्दर जगह, यहाँ के लोग शानदार.

Related Articles

हिन्दी English