घर की छत से पानी की मोटर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, मोटर बरामद

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी में घर की छत से पानी की मोटर चोरी करने वाला एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 19 जनवरी 2024 को वादी अशोक माथुर निवासी रेलवे रोड ऋषिकेश देहरादून के द्वारा उनके घर की छत से पानी की मोटर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।चोरी की घटना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर दिनांक 20 जनवरी 2024 को रेलवे रोड से एक अभियुक्त को चोरी की गई मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
अभिषेक डांगी पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 29 वर्ष है.
-बरामदगी विवरण-
1-एक मोटर क्रॉम्पटन कंपनी
-पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक आरती कलूड़ा
2-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी