अल्मोड़ा में युवती से दुष्कर्म…आरोपी गिरफ्त में

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा : द्वाराहाट विकास खंड के एक गाँव में एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती 19 वर्ष की है और अनुसूचित जाती की है. दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पीडिता के भाई ने तहरीर दी है. सूचना के मुताबिक़ शुक्रवार रात को गाँव में  जागर था. इसी बीच युवती मोबाइल चार्जर लेने घर गयी लेकिन लौटी नहीं. परिजन खोजते हुए घर पहुंचे तो बेहोश मिली. हॉस्पिटल ले जाने पर भी होश नहीं आया तो उसे उपचार कल लिए बड़े हॉस्पिटल ले जाया गया. आरोपी प्रमोद बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है.  शिकायत में कहा गया आरोपी ने शराब पिलाकर दुष्कर्म किया अकेला पाकर. विधायक मदन बिष्ट भी  आक्रोशित लोगों  के साथ प्राथमिक केंद्र. आरोपी के ल्खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

हिन्दी English