आबकारी विभाग ऋषिकेश की रेड मनसा देवी इलाके में, आरोपी नैनीताल निवासी फरार
ऋषिकेश : आबकारी विभाग लगातार रेड जारी है. 65 लीटर कच्ची शराब आबकारी टीम ऋषिकेश एवम जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा अपाचे बाइक से तुमड़िया डैम रामनगर से तस्करी करते हुए ऋषिकेश क्षेत्र में बिक्री करने के लिए लाई जा रही थी. जिसे मनसा देवी क्षेत्र में पकड़ा गया. तस्करी करता युवक राजू सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी तुमडिया डैम नैनीताल दबिश पार्टी को देख कर फरार हो गया।अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतत्व में हुई कार्रर्वाई.