महिला के साथ जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • थाना रायवाला पुलिस द्वारा भूमि सम्बन्धी धोखाधडी कर पैसे हडप करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार , मामले में और लोगों की गिरफ़्तारी जल्द हो सकती है 
रायवाला :सुमन विहार बापू ग्रामे की महिला के साथ जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक ब्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  पुलिस के मुताबिक़, थाना रायवाला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.09.2023 को वादनी गुसाई पत्नी सन्दीप गुंसाई नि0 गली न0 07 सुमन विहार बापूग्राम ऋषिकेश कि लिखित तहरीर बाबत अभियुक्तगणो द्वारा षडयत्र कर जालसाजी कर कुटरचित दस्तावेजों  के साथ वादनी के साथ धोखाधडी करने के मामले में  थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 207/2023 धारा 420/467/468/471/427/506/120बी भा0द0वि0 मे नामजद वाछिंत अभियुक्त केठिकाने  पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त अपने घर पर मौजूद मिला. अभियुक्त को गिरफ्तार  किया गया.  अभियुक्त को समय से न्यायालय मे पेश किया गया । अन्य अभियुक्तों  की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे कार्यवाही जारी है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-(1 शिवदयाल रतूडी पुत्र श्री महानन्द रतूडी  निवासी चीनी गोदाम रोड गुमानीवाला श्यामपुर थाना ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र 46 वर्ष
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया-
(1). उ0नि0 कुशाल सिह रावत ,थाना रायवाला
(2). कानि0 मुनीष कुमार   ,थाना रायवाला
(4). म0कानि. गीता, थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English