ढालवाला निवासी रणवीर सिंह रावत के परिवार को धमकी देने का आरोप, UKD पहुंची पुलिस के पास परिवार के साथ

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :   ढालवाला/14 बीघा निवासी  रणवीर सिंह रावत की मौत के मामले में अब  उसके परिवार वालों को धमकियां दी जा रही है। ये आरोप UKD ने लगाए हैं. गुरूवार को  UKD परिवार के समर्थन में और बेटे की सुरक्षा की चिंता को लेकर पुलिस के पास पहुंची थी. रणवीर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
UKD नेता शशि बंगवाल का कहना है, रणवीर सिंह रावत  के परिवार के साथ उत्तराखंड क्रांति दल का पूर्ण सहयोग है.  उत्तराखंड क्रांति दल ने पहले भी ऋषिकेश थाने में जाकर अवगत कराया था कि रणबीर रावत के हत्यारों  पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। रणवीर सिंह रावत की मृत्यु पुलिस कस्टडी में हुई है और परिवार चाहता है कि उन्हें न्याय मिले.  न्याय की गुहार लगाती हुई यूकेडी ने 29 जुलाई को देहरादून  में सचिवालय का भी घेराव किया था । उसी दिन 29 तारीख शाम को फिर से मुनिकी रेती  ढालवाला में रणवीर सिंह के बेटे को धमकी मिली की आप बहुत आंदोलन करवा रहे हो. आपका भी वही हर्ष होगा।  बेटा उसे दिन से डर से स्कूल जाने को भी मना कर रहा है  । इसी बात को संज्ञान में लेते हुए गुरूवार को अनिता  कोटियाल उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय संयुक्त सचिव शशि बंगवाल महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष मुनि की रेती से उनके  परिवार के सदस्यों के साथ   थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए.  ऋषिकेश थाने से बताया गया  कि आप मुनि की रेती ढालवाला में जाए  और ढालवाला में शिकायत दर्ज करवाये. उसके बावजूद अनिता  कोटियाल, शशि बंगवाल, ऋषिकेश UKD  नगर अध्यक्ष  विरेन्द्र दत्त नौटियाल  और रणवीर सिंह रावत  का पूरा परिवार एवं क्षेत्रिय जनता ढालवाला चौकी इंचार्ज से  रणवीर सिंह के पुत्र की सुरक्षा को लेकर चौकी में अर्जी दी है. परिवार (मृतक के भाई) ने  आरोप लगाये थे ऋषिकेश थाने के दो सिपाही घर से ले गए थे उनके नाम भी पुलिस को दिए गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई  की मांग की है परिवार ने. अब देखना होगा पुलिस क्या फैसला लेती है मामले पर.

Related Articles

हिन्दी English