शिक्षक दिवस पर हुआ, शिक्षाविदों का हुआ सम्मान आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में
ऋषिकेश : शिक्षक दिवस पर हुआ, शिक्षाविदों का हुआ सम्मान आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे। इस अवसर पर शिक्षक दिवस के बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शिक्षक दिवस पर शिक्षा व समाज के क्षेत्र में अपनी अलख जगाने वाली अपनी समाज में पहचान बनाने वाले व्यक्तित्वो को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सभी अतिथियो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सम्मान कार्यक्रम में आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व व्यवसथापक कृष्ण कुमार सिंघल, सेवानिवृत अध्यापक दयाराम वाष्णेय, पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश कुमार शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य समर बहादुर चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय व सेवानिवृत आचार्य खूब सिंह चौहान, सेवानिवृत अध्यापिका डॉ.मंजू बड़ोला, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास), हेमंत गुप्ता (पर्यावरण विद)का सम्मान हुआ । इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस पर सभागार में समा बांधने का काम किया। कृष्ण कुमार सिंघल ने सभी को शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि _शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है..जिससे दुनिया को बदला _जा सकता है_ .इसलिए हमें समय समय पर अपने शिक्षकों के प्रति त्याग समर्पण भाव अर्पण करना चाहिए ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय में आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार प्रबन्ध समिति की ओर से आभार प्रकट किया ओर सभागार में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करना कितना महत्वपूर्ण है। उनकी मेहनत और समर्पण के बिना हम सफलता की ओर नहीं बढ़ सकते। छात्र आयुष रावत के चले कार्यक्रम संचालन में उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल रामगोपाल रतूड़ी,नरेंद्र खुराना,कार्तिक अग्रवाल (समाजसेवी), देवेश पंत(पुरातन छात्र),आरती बडोनी, विनय सेमवाल, संदीप कुमार, पंकज मिश्रा, मनोज पंत,मनोरमा शर्मा ,मीनाक्षी उनियाल,सुन्दर दवान और विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।