ऋषिकेश में ABVP ने निदेशक प्रभारी गुलशन कुमार ढींगरा को छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

ऋषिकेश : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीजी कॉलेज ऋषिकेश इकाई के कार्यकर्ताओं ने निदेशक प्रभारी गुलशन कुमार ढींगरा को छात्रों के समस्याओं के विषय को लेकर ज्ञापन दिया। छात्रों की मांग बीएससी 4th एवं 2nd सेम के रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुए और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।नूतन प्रवेश प्रथम एवं चतुर्थ मेरिट वालों के लिए फीस जमा करने हेतु पुन: वेबसाइट खोला जाए । एवं साथ में जिन कोर्सों जैसे बीए बीएससी एवं बीकॉम में बची सीटों पर प्रवेश करने के लिए पुनः वेबसाइट खोला जाए। साथ में उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी को कांवड़ यात्रा में हजारों कावंडियों के आने से ऋषिकेश नगर के सभी विद्यालयों की छुट्टी करने हेतु ज्ञापन दिया जिसके बाद उन्होंने छुट्टी देने का आश्वासन दिया ।ज्ञापन देने वालों में विभाग संगठन मंत्री मनीष राय,जिला सह संयोजक अक्षत बिजलवान, विवेक शर्मा, कॉलेज सह मंत्री ऋषभ चौहान, मयंक भट्ट,कार्तिक ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।