महिला के साथ गाली गलौज, फिर झपट्टा मारकर आधी चैन छीन भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- आरोपी सोनू मंगलौर हरिद्वार जिले का रहने वाला है, ऋषिकेश में आ कर वारदात को दिया अंजाम
- गाली गलौज व झपट्टा मारकर, आधी चैन छीनने वाला गिरफ्तार चैन का टुकड़ा बरामद
ऋषिकेश : कोतवाली में शिकायतकर्ता शिवम गांधी पुत्र स्वर्गीय रमेश गांधी निवासी गली नंबर एक बंगाली मंदिर ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि सोनू ने अपने साथियों के साथ मेरी दुकान पर आकर मेरी पत्नी से मारपीट कर सोने की आधी चैन छीन ली है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 481/24 धारा धारा 304(2)/115(2)/ 352/351(3)/317(2) बीएनएस बनाम सोनू* पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकार ऋषिकेश के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में नाम दर्ज अभियुक्त को सोनी की आधी चैन के टुकड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाम पता अभियुक्त का –
सोनू पुत्र कृष्ण पाल निवासी नगला चीनी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार।
अभियुक्त के कब्जे से तलाशी करने पर सोने की आधी चैन का टुकड़ा बरामद हुआ है जिसको शिकायतकर्ता द्वारा पहचान लिया गया है।