ऋषिकेश :आबकारी टीम का देर शाम पुरानी जाटव बस्ती में घर पर छापा, अभिषेक जाटव गिरफ्तार

ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश का छापा पुरानी जाटव बस्ती में देर शाम मारा गया. मामले में एक अभियुक्त अभिषेक जाटव गिरफ्तार हुआ है. इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़, देर शाम इसके ठिकाने में दबिश दी गयी. 3 जुलाई को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मद्य निषेध क्षेत्र पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश में अवैध शराब की बिक्री पर दबिश दी गई. बरामद माल का विवरण 2 पेटी शराब बरामद की गई।अभियुक्त अभिषेक जाटव पुत्र सुभाष जाटव निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश के ठिकाने से. इसके खिलाफ ६० आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.