योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन 1344 राम भक्तों को लेकर अयोध्या रवाना
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल और राज्य सभा सांसद डा कल्पना सैनी ने दिखाई हरी झंडी

ऋषिकेश : गुरूवार को योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन 1344 राम भक्तों को लेकर अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शनार्थ रवाना हुई l जिसमें पौड़ी चमोली एवं टिहरी ,ऋषिकेश से बहुत संख्या में श्रद्धालू रवाना हुए l इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं जिला ऋषिकेश की प्रभारी कल्पना सैनी, एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, नि.महापौर अनिता ममगाईं द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया गया l

इस अवसर पर कल्पना सैनी ने कहा कि हमारे आस्था के प्रतीक पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्प्रतिष्ठा हो गई है l और इस शुभ अवसर को हमने 500 साल के संघर्षों के बाद प्राप्त किया है l इस संघर्ष में चार लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है तब जाकर हम आज यहां उत्सव मना रहे हैं l उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी का धन्यवाद करती हूं जो उन्होंने सभी राम भक्तों के लिए यह आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई है ताकि हर व्यक्ति अपने आराध्य राम के दर्शन आसानी से कर सके।

इस अवसर पर बंसल ने सभी रामभक्तों को यात्रा की मंगल कामनाएँ देकर विदा किया और कहा कि ये सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य का क्षण है l और ये सुअवसर भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के नेतृत्व से ही सम्भव हों पाया है l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा, महामण्डलेश्वर दयाराम दास, , ईश्वर दास रवि प्रपन्नाचार्य, नि.मेयर अनिता ममगाईं, संजीव चौहान, इस कार्यक्रम के संयोजक कपिल गुप्ता एवं सह संयोजक दीपक धमीजा, महामंत्री, राजेन्द्र तरीयाल,मनोज ध्यानी ,पंकज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, सुमित पंवार, सुरेंद्र सुमन, निर्मला उनियाल ,माधवी गुप्ता, सुधा अस्वल,हिमानी कौशिक आदि उपस्थित रहे.