दिल्ली में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने लगाया केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : राजधानी दिल्ली से खबर आ रही है. पूर्व दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष और वर्तमान में राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री केजरीवा के निजी सहायक पर मारपीट करने का आरोप. उसके बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गयी है. 

आपको बता दें, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सुबह करीब 9 बजे सीएम आवास से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी. कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. ऐसे में पुलिस पहुंची लेकिन प्रोटोकोल के अनुसार पुलिस मुख्यमंत्री  आवास के अन्दर नहीं जा सकती थी. हालाँकि स्वाति ने कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनके कॉल की पुष्टि की है. वहीँ चुनाव के बीच इस तरह की घटना सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के लिया क्या करूँ वाली स्थित हो गयी है ?  निजी सचिव (PA) का नाम विभव कुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वाति  ने पुलिस के अधिकारी को बताया उनके पास मीडिया वालों के फोन  आ रहे हैं. पहले वह मीडिया से बात करेंगी फिर शिकायत देंगी. विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव ने खबर की पुष्टि की है। आपको बता दें, इससे पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष थी. उसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वाति को राज्य सभा भेज दिया. 

Related Articles

हिन्दी English