विधवा महिला के प्यार में ऐसा पड़ा हल्द्वानी का युवक कि राज्य सीमा पार कर महिला के घर की दीवार कूद गया, हुई फिर धुनाई लेकिन….जानें

ख़बर शेयर करें -

विलासपुर/रामपुर/हद्ल्वानी  : मामला है उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सीमा से लगते हुए विलासपुर का है. लोकेशन की  दृष्टि  से विलास पुर  उत्तर प्रदेश में पड़ता है जिला रामपुर. युवक हल्द्वानी   जिला नैनीताल उत्तराखंड का रहने वाला है. अब युवक और विधवा महिला जो दो बच्चों की माँ भी है. दोनों का संपर्क बना इन्टरनेट से. नजदीक आने के चक्कर में युवक की धुनाई हो गयी. युवक हद्ल्वानी से चल दिया मिलने प्रेमिका से विलासपुर.  किलोमीटर के हिसाब से 50 किलोमीटर लगभग (हल्द्वानी  से विलासपुर) से लगभग एक से डेढ़ घंटा की दूरी थी दोनों के बीच.

खैर, जवानी ऐसा उबाल आया,  हल्द्वानी से रुद्रपुर पहुँचने की ठान ली युवक ने..सूर्यास्त हुआ तो युवक ने सीमा पार कर डाली ….राज्य की….बिलासपुर  पुर पहुंचा. जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश. फिर महिला के घर के बाहर खडा हो कर देखा इधर उधर फिर  जवानी का नाम लेकर दीवार  फांद दी…फिर क्या था गाँव में होते ही हैं लोग सतर्क….CCTV कम ही होते हैं लेकिन लोगों की अपनी आँखों की CCTV मजबूत होते हैं. मिनटों में किसी भी घटना का गुणा भाग लगाने में देर नहीं करते हैं और परिणाम सटीक रहता है. अब किसी की दृष्टि पड़ी युवक दिवार फांद गया है करके. फिर क्या एक आया दो आये तीन आये…गाँव एकत्रित हो गए ..वैसे भी गर्मी के दिन हैं. सब लोग गली मोहल्ले, खेत खलियान मैं अधिकतर खुले में सोते हैं. लोग एकत्रित हुए तो युवक के गिरेबान पकड़ कर ले आये सडक पर. फिर क्या था जिसने जितना हाथ साफ़ कर सकता था किया…हो गयी जवानी वाली धुनाई. अब रोल सामने आया प्रेमिका का. दो बच्चों की मां जो थी. उसने बोला मत मारो मेरे प्रेमी को. पुलिस भी पहुँच गयी. ले गयी थानेइ में. खाकी वर्दी के सामने भी दोनों अड़े पड़े रहे….की हम प्रेमी हैं., शादी करेंगे. और करवा दो …पहले दिन कुछ नहीं हुआ. दूसरे दिन यार दोस्त, रिश्तेदार पुलिस सब फिर एकत्रित हुए. फिर फैसला हुआ करवा दो शादी. दून तरफ से रजामंदी हुई अब जल्द शहनाई बजने वाली है.  पुलिस की तरफ से  प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है.  दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है, और वह शादी करने को भी राजी है. आंखिर इन्टरनेट प्यार की जीत हो गयी.

Related Articles

हिन्दी English