त्रिवेणी घाट पर बिहार से आये युवक का पैर फिसला और पहुँच गया गंगा पार, जल पुलिस ले कर आयी सुरक्षित

- त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस चौकी के जवान कूदे….राफ्ट लेकर कर गंगा नदी में और युवक को इस पार ले कर आये
- हर ब्यक्ति पर रहती है नजर जल पुलिस की…सैकड़ों लोगों को बचा चुके हैं अब तक जल पुलिस के जवान
ऋषिकेश : शनिवार को दिनांक 25/05/2023 को समय करीब 5:00 बजे सांय 1 युवक त्रिवेणी घाट पर माया कुंड के पास से तैरते तैरते गंगा जी को पार कर राजा जी नेशनल पार्क में चला गया व लड़का तैरते हुए काफी थक गया था. मदद के लिए चिल्लाने लगे सूचना पाकर त्रिवेणी घाट जल पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट को सूचित किया गया. प्रभारी प्रकाश पोखरियाल द्वारा युवक को बिना देर किए राफ्ट की सहायता से समस्त जल पुलिस टीम को युवकों की रेस्क्यू के लिए आदेशित किया गया. इस पर तुरंत जल पुलिस की टीम राफ्ट लाइफ जैकेट व अन्य सुरक्षा उपकरण लेकर गंगा पार राजाजी नेशनल पार्क पर पहुंचे युवक को सकुशल रेस्क्यू कर त्रिवेणी घाट चौकी लाया गया नाम पता पूछने पर युवक नेअपना नाम –राजू कुमार पुत्र दाश्रथ महतो उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सेवर जिला सेवर बिहार बताया।साथ मे आये 4 अन्य युवकों द्वारा बताया गया के वे त्रिवेणी घाट पर स्नान करने आये थे। युवक द्वारा बताया गया कि मेरा पैर फिसल गया था और आज पानी का भाव भी इतना ज्यादा था की बहते बहते में आधी गंगा तक पहुंच गया तो मुझे यह समझ नहीं आया कि मैं उधर चला गया । पांचो युवको द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया व घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और श्री गंगा सभा के सदस्यों द्वारा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंशा की गई.
रेस्क्यू करने वाली टीम निम्न प्रकार है-
(1)HCP उत्तम भंडारी
(2) HC हरीश गुसाईं
(3) HC चैतन्य त्यागी
(4) HC अनिलपाल और
(5) गोताखोर विनोद सेमवाल