ऋषिकेश :आबकारी की रेड में काली की ढाल से एक युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश : बुधवार देर शाम दिनांक 9.7.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा काली की ढाल सर्वहारा नगर में एक अभियुक्त के कब्जे से 52 पाउच टेट्रा पैक माल्टा 200 ml अवैध रूप से बिक्री करते हुए पकड़ा गया हैlआबकारी इसंपेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, अभियुक्त का नाम संदीप पुत्र सीताराम निवासी काली की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश.