नेपाली फार्म तिराहे पर एक दन्त वाला हाथी आया, खदेड़ा जंगल की तरफ

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित नेपाली फार्म तिराहे पर एक दांत वाला हाथी आ गया. वहां मौजूद लोगों में हडकम्प मच गया. आस पास लोगों ने और वन विभाग के कर्मियों ने मिलकर इसको साथ लगते राजा जी नेशनल पार्क जंगल की तरफ खदेड़ा. साथ ही सौंग नदी भी बहती है. अक्सर पानी पीने वहां आता हैं. वहां से सड़क पर आ जाता है.

आपको बता दें, एक दांत वाला हाथी कई दिनों से इसकी आमद बनी हुई है. ऐसे में लोगों में खौफ बना हुआ है. मनसा देवी का इलाका हो, अमित ग्राम का इलाका हो या IDPL का इलाका हो. यह हाथी अक्सर घुस आता है. ऐसे में लोगों को खौफ बना रहता है. पहले रात में आता था लेकिन अब दिन दहाड़े यह आने लगा है. किसी घर की बाउंड्री के अन्दर हरा ,चारा कुछ खाने को मिल गया तो दीवार तोड़ कर अन्दर घुस जाता है. ऐसे में वन विभाग करे तो क्या करे ? वहीँ लोगों ने वन विभाग से गश्त बढाने की मांग की है. फिलहाल वन विभाग और आम लोगों ने मिलकर इसको जंगल की तरफ खदेड़ दिया है.हाथी के पीछे पीछे दो तीन कुत्ते भौंकते रहे यकीन हाथी मदमस्त चाल चलता रहा.  लेकिन यह मानने वाला नहीं है….फिर आएगा.

Related Articles

हिन्दी English